टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त, 106 रनों से जीता दूसरा टेस्ट
टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चौथे दिन ही 106 रन से हरा दिया है.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी
कर ली है.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को
चौथी पारी में 399 रनों का
लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करते हुए
इंग्लैंड ने सही शुरुआत की लेकिन पूरी टीम 292 के स्कोर
पर ढेर हो गई.
टीम इंडिया की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का बहुत ही अहम योगदान रहा है.
बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट झटके, जब भी ब्रेक-थ्रू की जरूरत थी तब बुमराह ने विकेट निकाली.
चौथे दिन के खेल में आश्विन ने अंग्रेजों पर प्रेशर बनाया और खतरनाक रूट और पोप को आउट किया.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की.
टीम इंडिया ने हर तरह से इंग्लैंड को इस टेस्ट में पीछे छोड़ा.
इस सीरीज का तीसरा टेस्ट
15 फरबरी से राजकोट
में खेला जाएगा.