भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में फँसे अंग्रेज़, भारत की जीत लगभग पक्की 

 तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन है. 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में 145 रनों पर ख़त्म हो गई और भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित 24 और जायसवाल 16 पर नाबाद हैं.

आश्विन ने टेस्ट करियर का 35वां पंजा निकला और कुलदीप को 4 विकेट मिले. 

ध्रुव जुरेल की शानदार 90 रनों की पारी ने भारत की वापसी करवाई. 

भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1  से आगे है.

भारत के पास टारगेट चेस करने के लिए 2 दिन का समय है.