यशस्वी के ताबड़तोड़ शतक से टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर, 322 रनों की हुई बढ़त
Image- BCCI
तीसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं.
चौथे दिन शुभमन गिल और कुलदीप यादव भारत की शुरुआत करेंगे.
तीसरे दिन जायसवाल ने 104 रन और शुभमन के 65 रन की बदौलत भारत की लीड 322 रन हो गई है.
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट का तीसरा शतक लगाया.
इस शतक के साथ यशस्वी के सीरीज में 400 रन हो गए हैं.
भारत ने इंग्लैंड की पारी को 319 रन के स्कोर पर समेट दिया था.
सिराज ने 4, कुलदीप और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.
भारतीय गेंदबाजों के आगे बेन डकेट के अलावा कोई भी इंग्लिश बैटर बड़ा स्कोर न बना सका.