जमीन-आसमान से लेकर अंतरिक्ष तक... भारत-फ्रांस क्या-क्या हुई डील?
भारत और फ्रांस भारतीय सेना व मित्र देशों के लिए रक्षा उपकरणों के संयुक्त उत्पादन पर सहयोग करने पर सहमत हुए हैं.
यह समझौता फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों के गणतंत्र दिवस दौरे के दौरान हुआ.
मैक्रों और मोदी रक्षा उत्पादन, परमाणु ऊर्जा में द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने पर भी सहमत हुए.
इस डील की कीमतों पर अभी कुछ खुलासा नहीं किया गया है.
रूस के बाद फ्रांस भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार सप्लाइयर देश है.
भारत में राफेल फाइटर जेट के इंजनों के लिए सेफरान कंपनी की तरफ से रखरखाव, मरम्मत और इसके ऑपरेशन की फेसिलिटी तैयार करने के लिए हुए समझौते का भी स्वागत किया गया.
वहीं एयरबस और टाटा ने मिलकर हेलीकॉप्टर बनाने का समझौता किया है.
फ्रांस उच्च शिक्षा के लिए सालाना 30,000 भारतीय छात्रों को आकर्षित करने की भी योजना बना रहा है.