भारत नहीं है G7 का सदस्य, जानिए  क्या है कारण

इटली के पुलिया में 15 जून तक G7 समिट चलेगा, जिसमें PM मोदी  हिस्सा ले रहे हैं.

G7 दुनिया के सबसे समृद्ध लोकतांत्रिक देशों का समूह है.

भारत जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन उसे अक्सर समिट में गेस्ट के रूप में बुलाया जाता है.

 यूक्रेन, ब्राजील, अर्जेंटिना, तुर्की, यूएई, केन्या, अल्जीरिया और ट्यूनिशिया को भी आमंत्रित किया है.

भारत की जीडीपी ढाई ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है, जो तीन जी7 देशों से अधिक है.

अमेरिकी थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के अनुसार, भारत जी7 का स्थाई गेस्ट बन चुका है.

भारत गुटनिरपेक्ष आंदोलन में सदस्यता और ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में पीछे होना कुछ मुख्य कारण हैं.

G7 में शामिल होने से रूस और अन्य देशों के साथ भारत के संबंध प्रभावित हो सकते हैं.

भारत की प्रति व्यक्ति आय G7 देशों से काफी कम है, जो सदस्यता में बाधा बनती है.