आ गया भारत का चैटबॉट Krutrim AI, देगा ChatGPT को टक्कर
भारत का खुद का चैटबॉट अब पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है.
इसकी जानकारी OLA के फाउंडर Bhavish Aggarwal ने दी .
इस चैटबॉट का नाम Krutrim AI है जिसका आर्टफिशिल कहते .
ये भारतीय भाषाओं और डेटा पर बेस्ड है.
कंपनी ने बताया कि ये 20 भारतीय भाषाओं में काम करेगा.
आने वाले समय में ये ChatGPT और Gemini को टक्कर देगा.
इसका यूज करने के लिए आपको https://chat.olakrutrim.com पर जाना होगा.