IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से भारत सरकार की होगी इतनी कमाई

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है, सभी टीमों ने खिलाड़ी  चुन लिए हैं. 

ऑक्शन से भारत सरकार की भी मोटी कमाई होगी.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से सैलरी पर काटे गए टीडीएस से भारत सरकार को 89.49 करोड़ रुपये मिलेंगे.

टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को खरीदने पर खर्च किए.

भारतीय खिलाड़ियों पर 383.40 करोड़ रुपये और विदेशी खिलाड़ियों पर 255.75 करोड़ रुपये खर्च हुए.

भारतीय खिलाड़ियों पर 10% और विदेशी खिलाड़ियों पर 20% टीडीएस कटता है.

भारतीय खिलाड़ियों पर 38.34 करोड़ रुपये और विदेशी पर 51.15 करोड़ रुपये टीडीएस के रूप में भारत सरकार को मिलेगा.