भारत सरकार ने Google Chrome यूज़र्स के लिए किया अलर्ट जारी

गूगल क्रोम दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है.

सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम का डेस्कटॉप संस्करण उपयोग करने वालों के लिए चेतावनी  जारी की है. 

सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम में 8 दिक्कतों को खोजा है.

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी के अनुसार इनका असर गूगल क्रोम v122.0.6261.57 या इससे पहले के संस्करणों पर है.

सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम यूज़र्स को ताज़ा संस्करण पर अपडेट करने के लिए कहा है.  

 नए अपडेटेड ब्राउज़र से इन कमियों से बचा जा सकता है इसलिए जल्द से जल्द ब्राउज़र अपडेट करें.

गूगल ने नवीनतम क्रोम संस्करण में 12 सुरक्षा सुधार शामिल  किए  हैं.