Indian Hockey Team ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता ये खिताब

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता.

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराया, एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर में किया. 

मैच के पहले तीन क्वार्टर बिना किसी गोल के 0-0 पर रहे, चौथे क्वार्टर में भारत ने गोल कर जीत दर्ज की.

यह फाइनल मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में खेला गया था.

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

पाकिस्तान ने साउथ कोरिया को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया.

भारतीय टीम ने इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीते हैं.

2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे.