भारतीय नौसेना को मिली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी INS Arighat
भारतीय नौसेना को स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी INS Arighat मिल चुकी है.
इसे स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड में शामिल कर लिया गया है और इसमें कई नए अपग्रेड किए गए हैं.
यह भारतीय नौसेना की दूसरी परमाणु ईंधन से चलने वाली और परमाणु मिसाइलों से लैस सबमरीन है.
INS Arighat अरिहंत क्लास की अत्याधुनिक SSBN पनडुब्बी है.
INS Arighat 980 से 1400 फीट की गहराई तक जा सकती है.
INS Arighat में 12 K15 SLBM मिसाइलें तैनात की गई हैं, जिनकी रेंज 750 किलोमीटर है.
इसमें लगा न्यूक्लियर रिएक्टर सतह पर 28 km/hr और पानी के अंदर 44 km/hr की स्पीड प्रदान करता है.