भारतवंशी सुनीता विलियम्स ने रचा इतिहास, तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है.
सुनीता ने तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है.
सुनीता ने बोइंग के CST-100 में space station के लिए उड़ान भरने वाली पहली सदस्य बन गई हैं.
इतना ही नहीं वो इस तरह के मिशन पर जाने वाली पहली महिला
भी बन गईं हैं.
विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर बोइंग का क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन फ्लोरिडा से रवाना हुआ.
सुनीता ने साल 2006, 2007 और 2012 में स्पेस स्टेशन पर अफने मिशन के दौरान एक रिकॉर्ड बनाया था.
सुनीता विलियम्स द्वारा सबसे ज्यादा स्पेसवॉक और स्पेसवॉक टाइम का रिकॉर्ड बनाया था.