सस्ता है भारतीय पासपोर्ट, जानें रैंकिंग!
UAE सबसे आगे
भारत का पासपोर्ट दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है.
ऑस्ट्रेलियाई फर्म की एक स्टडी में यह खुलासा किया गया है.
भारत का पासपोर्ट सस्ता होने के बावजूद केवल 62 देशों में वीजा
फ्री एंट्री प्रदान करता है.
भारतीय पासपोर्ट की 10 साल की वैलिडिटी के लिए कीमत
18.07 डॉलर है.
यूएई की 5 साल की वैलिडिटी के लिए 17.70 डॉलर है.
भारतीय पासपोर्ट की एक साल की वैलिडिटी के लिए लागत केवल 1.81 डॉलर है, जो सबसे कम है.
यह स्टडी दिखाती है कि पासपोर्ट सस्ता होने के बावजूद वैलिडिटी और वीजा फ्री एंट्री की सुविधा में कमी है.