भूल कर भी ट्रेन में ना ले जाएं ये चीजें, हो सकती है जेल
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है और इसे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है.
रोजाना लगभग ढाई करोड़ यात्री भारतीय रेलवे में सफर करते हैं.
ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कुछ चीजों को ले जाने पर पाबंदी है.
यात्रियों और रेलवे की सुरक्षा के लिए एसिड, गैस स्टोव, गैस सिलेंडर और सिगरेट ले जाना मना है.
इन प्रतिबंधित चीजों को ले जाने से ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
प्रतिबंधित चीजों को ट्रेन में ले जाने पर भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 164 के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
धारा 164 के उल्लंघन पर 1000 रुपए तक का जुर्माना या 3 साल तक की जेल, या दोनों की सजा हो सकती है.