मुंबई-पटियाला में बंगला...हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ चौंका देगी
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की है. हरमन क्रिकेट ही नहीं, कमाई के मामले में भी कइयों से काफी आगे हैं.
हरमनप्रीत क्रिकेट के तमाम फॉर्मेट से करोड़ों की कमाई करती हैं. इतना ही नहीं वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा कमाती हैं.
क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 तक हरमनप्रीत की कुल संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये थी.
हरमनप्रीत BCCI के साथ A कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट में हैं. जिससे उन्हें हर साल करीब 50 लाख रुपये की मोटी रकम मिलती है.
एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें करीब 15 लाख मिलते हैं. वहीं वनडे मैच के लिए 6 लाख और T20 के लिए 3 लाख तक मिलते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, WPL में हरमनप्रीत बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान हर सीजन पर 1.80 करोड़ रुपये की सैलरी पाती हैं.
इतना ही नहीं वो HDFC Life, ITC, Boost, जैसे ब्रांड की एंडोर्समेंट के जरिए हर साल 40-50 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं.
कार-बाइक कलेक्शन की बात करें तो, उनके कलेक्शन में Vintage Jeep जैसी लग्जरी कारें हैं और Harley-Davidson जैसी बाइक शामिल है.
इतना ही नहीं उनके पास मुंबई और पटियाला में प्रॉपर्टी हैं. फिलहाल वे अपने परिवार के साथ पटियाला स्थित आलीशान बंगले में रहती हैं.