भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 525 रन था.
दूसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने अपनी पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की.
महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में पहली बार एक पारी में 600 रन बनाने वाली टीम बनी.
शेफाली वर्मा ने 205 रनों की पारी खेली और स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए.
ऋचा घोष ने 86 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रन बनाए.
भारतीय टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर (603 रन) बनाया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 575 रन बनाए थे.