कर्ज लेकर खर्च कर रहे भारतीय,  चिंताजनक होगा ये ट्रेंड 

भारतीय परिवारों का बैंकों में पैसा  जमा करने और कर्ज लेने का  अंदाज बदल रहा है.

पिछले तीन सालों से यह ट्रेंड  बना हुआ है.

भारतीयों ने अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान बैंकों में जीडीपी के 4.5 फीसदी के बराबर पैसा जमा किया.

उन्होंने उसी दौरान जीडीपी के 4.9 फीसदी के बराबर कर्ज लिया.

इससे भारतीय परिवारों का कुल कर्ज उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

यह खासकर कमाई में मामूली वृद्धि, उपभोग में तेजी और फिजिकल सेविंग्स के बढ़े चलन के कारण हो रहा है.

एक्सपर्ट्स इसे नई पीढ़ी में निवेश के प्रति रिस्क उठाने का ट्रेंड मान रहे हैं.

ये ट्रेंड भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए  चिंताजनक हो सकता है.