भारतीय UPI का कतर में भी जलवा

Web Summit Qatar में UPI को मंजूरी मिल गई है.  

भारत के एंबेस्डर विपुल ने Web Summit में इसकी जानकारी दी.

UPI का Qatar National Bank’s के साथ सफलतापूर्वक इंटीग्रेशन हुआ है.

अब कतर में भारतीय आसानी से कर सकेंगे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन

यूनिफाइड पमेंट्स् सिस्टम से तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं फंड

UPI से 1 पैसे से लेकर मोटी रकम तक भेजी जा सकती है.

अलग-अलग बैंकों के बीच UPI से रकम ट्रांसफर होती है.

शुरुआत में कतर के लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.