भारत का पहला रीयूजेबल रॉकेट RHUMI-1 सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च 

देश का पहला रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI-1 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है.

इस रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया, जिससे इसे कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है.

RHUMI-1 रॉकेट को स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने मिलकर बनाया है.

रॉकेट ने 3 क्यूब सैटेलाइट्स और 50 PICO सैटेलाइट्स को सब-ऑर्बिटल ट्रैजेक्टरी में लॉन्च किया.

ये सैटेलाइट्स ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन की स्टडी  करके डेटा भेजेंगे.

RHUMI-1 रॉकेट में जेनेरिक-फ्यूल आधारित हाइब्रिड मोटर है.

रॉकेट सैटेलाइट छोड़ने के बाद पैराशूट की मदद से वापस नीचे आ जाएगा.

RHUMI-1 रॉकेट का 70% हिस्सा दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.