दुनिया के इन देशों में आसमान छू
रही है मंहगाई
अर्जेंटिना दुनिया में सबसे अधिक मंहगाई का सामना कर रहा है.
अर्जेंटिना में मंहगाई दर
272% है.
अर्जेंटिना के बाद, सीरिया में मंहगाई दर 140% है.
तीसरे नंबर पर तुर्की है, जहां मंहगाई दर 71.6% है.
लेबनान में मंहगाई दर 51.6% है और वेनेजुएला में 51.4% है.
पाकिस्तान की मंहगाई दर 12.6% है और बांग्लादेश की 9.72% है.
भारत की मंहगाई दर 5.08% है और यह दुनिया में 13वें नंबर पर है.