भारत में 100 करोड़ हुए इंटरनेट यूजर्स, TRAI की रिपोर्ट में खुलासा
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार 100 करोड़ से अधिक ग्राहक इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं.
ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स 3.77% बढ़कर 979.71 मिलियन हो गए, जबकि नैरोबैंड घटकर 23.14 मिलियन रह गए.
जून क्वार्टर में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 1,218.36 मिलियन रही.
यह पिछली क्वार्टर से 1.46% ज्यादा है और टेलीडेंसिटी 85.04% से बढ़कर 86.09% हो गई.
वायरलेस सेवाओं का औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता ₹186.62 है.
AGR ₹81,325 करोड़ रहा, जिसमें एक्सेस सेवाओं का योगदान
83.62% है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 912 निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को अनुमति दी, जिनमें 333 पे चैनल शामिल हैं.