चीन में iPhone की सेल में आई गिरावट, जानें क्या है वजह
चीन में ऐपल आईफोन की डिमांड में कमी आई है.
चीनी सरकार की नीतियों के कारण आईफोन की सेल में गिरावट आई है.
चीनी सरकार लोकल ब्रांड हुआवे को प्रमोट का रही है.
चीन में आईफोन की सेल में कमी होने के बावजूद, ऐपल की ग्लोबल सेल पर कोई असर नहीं पड़ा है.
चीन में आईफोन की सेल में 13 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.
चीन में लगातार आम लोगों पर लोकल ब्रांड के फोन खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है.
चीन में आईफोन की सेल गिरी है, तो भारत में आईफोन की सेल लगातार बढ़ रही है.
पिछले साल चीन में कम सेल के बावजूद, ऐपल पहले पायदान पर बना हुआ है.