IPL 2024 में बदल जाएंगे ये नियम 

आईपीएल 2024 में इन नियमों को बदला जाएगा. 

इस सीजन में गेंदबाज एक ओवर में  2 बाउंसर गेंद फेंक सकेंगे.

DRS की जगह स्मार्ट-रिप्ले सिस्टम  का इस्तेमाल होगा.

मैदान में 8 हॉक-आई कैमरे फिट  किए जाएंगे.

टीवी अंपायर के सामने ही हॉक-आई कैमरे से तसवीरों को प्रस्तुत  किया जाएगा.

स्टॉप क्लॉक नियम को आईसीसी ने हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट  में लागू किया है.

इस नियम के तहत गेंदबाजों को 60 सेकेंड का समय मिलेगा, पर ये नियन इस IPL में लागू नहीं होगा.