IPL के वो रिकार्ड्स जो शायद कभी न टूटें
आईपीएल में हर साल कई रिकार्ड्स बनते और टूटते हैं.
कई रिकार्ड्स ऐसे भी हैं जिन्हे सालों से कोई तोड़ नहीं पाया है.
विराट कोहली ने 2016 आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
केकेआर ने 2014 आईपीएल में लगातार दस मैच जीते थे, जो
की एक रिकॉर्ड है.
क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा का एक ओवर में सबसे ज्यादा 37 रन बनाने
का रिकॉर्ड है.
विराट कोहली और डी विलियर्स ने २०१६ आईपीएल में २२९ रनों की पार्टनरशिप की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने १४ आईपीएल सीजन खेले हैं और रिकॉर्ड १२ बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है.
टीम का सबसे बड़ा स्कोर २६३ और सबसे कम स्कोर ४९, दोनों ही आरसीबी के नाम है.
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को १४६ रनों से हराया जो की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.