कौन हैं IPS अरुण देव गौतम, जो बने छत्तीसगढ़ के DGP
IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के 12वें DGP बन गए हैं.
उनका जन्म 2 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुआ था.
उन्होंने 8वीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल से की थी.
इसके बाद प्रयागराज में MA तक की पढ़ाई.
MA के बाद दिल्ली की JNU से अंतरराष्ट्रीय कानून में एमफिल किया.
अरुण देव छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के SP रह चुके हैं.
साल 2002 में अरुण देव गौतम को संयुक्त राष्ट्र पदक मिला था.
साल 2010 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
2018 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.