जल्द लॉन्च होगी iQOO 13 सीरीज, मिलेंगे ये फीचर्स
iQOO 13 की लॉन्च डेट करीब आ गई है, और यह वीवो के सब-ब्रांड iQOO का नया स्मार्टफोन होगा.
फोन में लेटेस्ट QS 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा, जिसमें बेहतर CPU, GPU और AI परफॉर्मेंस मिलेगी.
फोन में 144fps गेमप्ले के लिए SuperComputing chip Q2 का सपोर्ट मिलेगा.
फोन में 6.8 इंच की 2K Flat AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, और वाइब्रेंट कलर्स मिलेंगे.
6,150mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
फोन में तीन 50-50MP के रियर कैमरा सेंसर्स होंगे - मेन कैमरा, अल्ट्रा वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस.
फोन को चीन में 30 अक्टूबर को और भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा.