क्या आपके फोन में है वायरस, ऐसे करें पता

स्मार्टफोन में वायरस होना आज के समय की आम समस्या है.

वायरस डिवाइस की परफॉर्मेंस और निजी जानकारी के लिए खतरा बन सकता है.

फोन का बार-बार हैंग होना या परफॉर्मेंस खराब होना वायरस का संकेत हो सकता है.

बार-बार अनचाहे पॉप-अप विज्ञापन या नोटिफिकेशन आना वायरस की मौजूदगी दिखाता है.

इंटरनेट डेटा का अचानक अधिक उपयोग होना मालवेयर का  लक्षण हो सकता है.

फोन को स्कैन करने और वायरस हटाने के लिए भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें.

सेटिंग्स में जाकर अनावश्यक कैश और डेटा साफ करें.

वायरस न हल हो तो फोन को फैक्टरी रीसेट करें, लेकिन पहले डेटा का बैकअप जरूर लें.