ISRO लॉन्च की EOS-8 सैटेलाइट, जानें क्यों है ये ख़ास

ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3 रॉकेट  लॉन्च किया.

इस मिशन में दो सैटेलाइट्स, EOS-8 और SR-0 DEMOSAT को लॉन्च किया गया है.

EOS-8 एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है, जो धरती की सतह की निगरानी और अहम डाटा इकट्ठा करेगा.

SR-0 DEMOSAT नए तकनीकी परीक्षणों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा.

EOS-8 सैटेलाइट कृषि, वन्य जीवन की निगरानी करेगा.

EOS-8 जल संसाधन प्रबंधन, और आपदा प्रबंधन जैसी गतिविधियों में मदद करेगा.

EOS-8  के जरिए समुद्री सतह पर हवा का विश्लेषण और मिट्टी की नमी और बाढ़ का पता किया जाएगा.