ISRO ने किया पुष्पक का सफल परीक्षण, सैटेलाइट खर्च होगा दस गुना काम
ISRO ने पुष्पक का सफल
परीक्षण किया.
पुष्पक को चित्रदुर्ग चल्लाकेरे में
लैंडिंग किया गया.
पुष्पक का मुख्य कार्य स्पेस में सैटेलाइट्स और कार्गो को ले जाना है.
यह स्वदेशी यान है और स्पेस में भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.
इसका उपयोग सैटेलाइट लॉन्च करने, कचरा साफ करने और सैटेलाइट्स की मरम्मत के लिए किया जा सकता है.
पुष्पक से दुश्मन पर जासूसी और हमला भी किया जा सकता है.
पुष्पक के उपयोग से सैटेलाइट लॉन्च करने का खर्च 10 गुना कम होगा.