ISRO ने किया SSLV-D3 का सफल परीक्षण, 30 करोड़ है लागत
ISRO ने सतीश धवन स्पेस सेंटर
से SSLV-D3 रॉकेट की
सफल लॉन्चिंग की.
SSLV-D3 में EOS-8 और SR-0 DEMOSAT सैटेलाइट्स लॉन्च
किए गए.
SSLV रॉकेट मिनी, माइक्रो और नैनो सैटेलाइट्स को लॉन्च करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
SSLV 500 KG तक के सैटेलाइट्स को 500 किमी या 300 KG के सैटेलाइट्स को सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में भेज सकता है.
SSLV की लंबाई 34 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन 120 टन है.
SSLV
रॉकेट की लागत 30 करोड़
रुपए है, जबकि PSLV रॉकेट की लागत 130 से 200 करोड़ रुपए है.
SSLV को
72 घंटे में तैयार
किया जा सकता है.