गगनयान के बाद स्पेस स्टेशन बनाएगा इसरो
भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस) भारत का पहला स्पेस स्टेशन होगा.
बीएएस का निर्माण 2030 तक पूरा होना था, लेकिन कोविड ने इसे डिले
कर दिया है.
अब बीएएस को 2035 तक पूरा किया जाएगा, पहला मॉड्यूल 2028
तक लांच होगा.
इस स्पेस स्टेशन का वजन 20 टन
होने की उम्मीद है.
बीएएस धरती से 400 किलोमीटर ऊपर स्थापित किया जाएगा.
भारतीय स्पेस स्टेशन में
एस्ट्रॉनॉट्स 15-20 दिन के लिए
स्पेस में रह पाएंगे.
स्पेस स्टेशन के बाद 2040 में
इसरो चाँद पर मानव भेजने की
तैयारी कर रहा है.