ISRO ने लॉन्च किया एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS, कैसे करेगा काम?

Images- ISRO

ISRO ने शनिवार को अपना वेदर सैटेलाइट INSAT-3DS लॉन्च कर दिया है.

INSAT-3DS देश की सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट है. 

तीसरी पीढ़ी का यह सैटेलाइट Naughty Boy मौसम की सटीक जानकारी देगा.

INSAT-3DS को उन्नत मौसम की जानकारी के लिए तैयार किया गया है.

6-चैनल इमेजर और 19-चैनल साउंडर वाला INSAT-3DS मौसम संबंधी डेटा को मौसम विभाग को भेजेगा.

INSAT-3DS का वजन 2,274 किलोग्राम है. 

यह IMD और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों को सेवा प्रदान करेगा.