Aadhaar Card में जन्मतिथि और नाम चेंज कराना आसान नहीं, चाहिए ये सर्टिफिकेट
आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना अब मुश्किल हो गया है.
यूआईडीएआई ने नए नियम लागू किए हैं, जिससे आवेदक परेशान हैं.
जन्मतिथि में संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र और हाईस्कूल मार्कशीट की आवश्यकता है.
पूरा नाम बदलने के लिए अब भारत सरकार की गजट प्रक्रिया से
गुजरना पड़ेगा.
पहले नाम बदलने के लिए विधायक या पीसीएस अधिकारी से प्रमाणित पत्र की आवश्यकता होती थी.
जन्मतिथि में संशोधन के लिए केवल एक और नाम में संशोधन के लिए दो अवसर दिए जा रहे हैं.
देशभर में 60% संशोधन नाम में बदलाव से संबंधित हैं.