इस देश में होती है खून की बारिश, जानें वजह

बारिश होना सामान्य है, लेकिन लाल रंग की बारिश असामान्य है.

इटली में बारिश का पानी लाल रंग का होता है, जिसे 'खून की बारिश'  भी कहा जाता है.

इटली में बारिश के पानी में रेत के कण होते हैं, जो इसे लाल रंग देते हैं.

इटली का सहारा मरुस्थल के निकट स्थित होना रेत की मौजूदगी  का कारण है.

भारत में भी खून की बारिश हो चुकी है.

25 जुलाई 2001 को केरल के कोट्टयम और इडुक्की जिलों में लाल रंग की बारिश हुई थी.

1896 में श्रीलंका में भी लाल बारिश देखी गई थी, लेकिन मात्रा कम थी.