यशस्वी जायसवाल का जलवा, WTC में बने टॉप स्कोरर
इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से जयसवाल WTC 2023-25 के टॉप स्कॉरर बन
गए हैं.
यशस्वी जायसवाल WTC 2023-25 रन-स्कोरर सूची में
सबसे आगे हैं.
जायसवाल ने 13 पारियों में 71.75 की प्रभावशाली औसत से 861 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा दूसरे स्थान पर हैं.
ख्वाजा ने 20 पारियों में 45 की औसत के साथ 855 रन बनाए.
जैक क्रॉली 15 पारियों में 47.06 के औसत से 706 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं
स्टीव स्मिथ ने 20 पारियों में 40.41 की औसत से 687 रन बनाकर चौथा स्थान पर हैं.
मिचेल मार्श पांचवें स्थान पर हैं, उन्होंने 14 पारियों में 52.5 की औसत से 630 रन बनाए हैं.