जायसवाल की अब कोहली के इन
तीन रिकार्ड्स पर है नजर
जायसवाल ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक खेले 4 मैच में
655 रन बनाए हैं.
जायसवाल ने इस सीरीज में अब तक कई रिकार्ड्स तोड़े हैं.
जायसवाल की एक सेंचुरी लगाते ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली के बराबर सेंचुरी हो जाएंगी.
जायसवाल एक रन बनाते ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे हो जाएंगे.
जायसवाल 38 रन बनाते ही कोहली के एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.
कोहली के साथ साथ जायसवाल की नजर गावस्कर के भी कई
रिकार्ड्स पर है.
जायसवाल तो गावरकर के एक सीरीज में 774 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.