जस्टिस BR Gavai ने 52वें CJI के तौर पर शपथ ली.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें CJI पद की शपथ दिलाई.
जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का है.
Gavai देश के पहले बौध और दूसरे दलित CJI हैं.
1985 में उन्होंने अपना कानूनी करियर शुरू किया.
नवंबर 2003 में Gavai बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने.
नवंबर 2005 में Gavai स्थायी न्यायाधीश के नियुक्त हुए.
23 नवंबर 2025 को BR Gavai रिटायर होंगे.