सर्दियों में नहाते समय रखें इन
बातों का ध्यान
अगर आप गंदे या पसीने से तर नहीं हैं, तो सर्दियों में रोज नहाने की जरूरत नहीं है.
ज्यादा नहाने से त्वचा का हेल्दी ऑयल और बैक्टीरिया निकल सकते हैं.
बार-बार नहाने से त्वचा रूखी और खुजलीदार हो सकती है.
एंटीबैक्टीरियल या कठोर साबुन का उपयोग न करें, क्योंकि ये अच्छे बैक्टीरिया को भी खत्म कर सकते हैं.
हल्के और मॉइस्चराइज़र युक्त साबुन का इस्तेमाल करें.
लूफा को ठंडी और सूखी जगह पर रखें, जहां यह जल्दी सूख सके.
प्राकृतिक लूफा को हर 3-4 हफ्ते में और प्लास्टिक वाले को हर 2 महीने में बदलें.