कीवी के अधिक सेवन से हो
सकते हैं ये नुकसान
कीवी का सही सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, लेकिन अधिक सेवन से नुकसान हो सकता है.
अतिरिक्त कीवी खाने से पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि उल्टी, पेट दर्द, और डायरिया.
कीवी के अधिक सेवन से ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है और चोट के समय खून का जमाव बढ़ सकता है.
ज्यादा कीवी खाने से एलर्जी हो सकती है, जो त्वचा और मुंह की सूजन के रूप में प्रकट हो सकती है.
कीवी में मौजूद एंजाइम ब्रोमेलिन के कारण ओरल एलर्जी सिंड्रोम
हो सकता है.
कुछ लोगों को कीवी से गैस, जी मचलना, और पाचन संबंधित
समस्याएं हो सकती हैं.
यदि कीवी के सेवन के बाद लक्षण महसूस होते हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.