कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां कभी भी लोग घूमने जा सकते हैं.
मगर Kashmir की असल खूबसूरती देखने के लिए आपको सही समय पर जाना होगा.
अगर आप धरती के जन्नत का सैर करना चाहते हैं तो आप मार्च-अप्रैल में जाएं.
यहां बसंत ऋतू में हजारों किस्मों के ट्यूलिप खिलते हैं, जो आपकी यादों में छा जाएंगे.
गुलाबी बादाम के फूलों से भर जाता है. जिससे आपका मन भी खिल उठेगा.
फूलों से सजी शिकारे में डल झील की सैर आपको का अलग ही आनंद देगा.
कश्मीर जाने पर गुलमर्ग घूमना कभी न भूलें.
बसंत ऋतू में गुलमर्ग जा रहे हैं तो आपको यहां बर्फ और फूलों की
अनोखी जुगलबंदी देखने मिलेगा.
अगर आप वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो कश्मीर बेस्ट ऑप्शन हो सकता ह
ै.