जानिए समुद्र में कैसे बनते हैं  चक्रवाती तूफान 

चक्रवाती तूफान रेमल बंगाल की खाड़ी में बना इस साल का पहला चक्रवाती तूफान था.

प्री-मॉनसून के दौरान समुद्र के गर्म होने से तूफान बनते हैं.

जबकि रैपिड इंटेसीफिकेशन से 24 घंटे में तूफान की गति ढाई से तीन  गुना बढ़ जाती है.

सभी तूफानों के बनने के समय समुद्री सतह का तापमान डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है.

 तापमान बढने से तूफान की ताकत बढ़ जाती है.

ग्रीनहाउस गैसों की गर्मी का 93% हिस्सा समंदर सोखते हैं, जिससे सागरों का तापमान बढ़ता जा रहा है.

चक्रवाती तूफान हमेशा सागरों के गर्म हिस्सों के ऊपर बनते हैं.