चिकनपॉक्स से कितना अलग है Monkeypox, जानें 

मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स दोनों ही वायरल संक्रमण हैं.

मंकीपॉक्स, मंकीपॉक्स वायरस से और चिकनपॉक्स वैरिसेला-जोस्टर वायरस से होता है.

दोनों ही वायरस संपर्क, सांस की बूंदों या त्वचा के घावों के सीधे संपर्क में आने से फैलते हैं.

मंकीपॉक्स एक दुर्लभ संक्रमण है, जबकि चिकनपॉक्स एक आम  संक्रमण है.

मंकीपॉक्स में बुखार रैशेज से पहले 1-5 दिनों में आता है, जबकि चिकनपॉक्स में रैशेज़ से 1-2 दिन पहले आता है.

मंकीपॉक्स में लक्षण 1-2 हफ्ते बाद नजर आते हैं और चिकनपॉक्स में 16 दिनों के भीतर दिख सकते हैं.

मंकीपॉक्स में लिम्फ नोड्स में सूजन होती है, जो चिकनपॉक्स में नहीं होती.

मंकीपॉक्स के दाने चेहरे से शुरू होकर हथेलियों और तलवों तक पहुंचते हैं.