जानिए कैसे कचरे के पहाड़ बनते जा रहे हैं लोगों की जान को खतरा
कचरे के पहाड़ों से निकलने वाली गैसें और जलनशील पदार्थ आग को
बढ़ावा देते हैं.
कचरे के पहाड़ की लेयरों में जहरीली गैसें होती हैं.
ऊंचे पहाड़ों पर आग की आशंका अधिक होती है और गैसें भी अधिक हानिकारक होती हैं.
बायोलॉजिकल डिकंपोजिशन के दौरान मीथेन और जहरीली गैसें निकलती हैं, जो आग को और भी बढ़ावा देती हैं.
कचरे के पहाड़ जलस्रोतों को प्रदूषित कर सकते हैं और पीने के पानी को भी प्रभावित कर सकते हैं.
कचरे के ढेर से निकलने वाली मीथेन आसमान में एक लेयर बनाती है, जो गर्मी को बढ़ाती है.
कचरे के पहाड़ से निकलने वाली गैसें लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा
असर डालती हैं.