एक दिन में कितना खून पंप करता  है दिल, जानें 

दिल शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है; इसकी बंद होने पर मौत हो जाती है.

दिल लगभग तीन सौ ग्राम का होता है और खून को पंप करता है.

ऑक्सीजन मुक्त खून दाएं एट्रियम से दिल में आता है और दाएं वेंट्रिकल से फेफड़ों में जाता है.

एक आम इंसान का दिल एक मिनट में 72 से 80 बार धड़कता है.

हर बार दिल 70 से 80 मिलीलीटर खून पंप करता है.

एक दिन में दिल 103,680 बार धड़कता है और खून को पंप करता है.

पूरे दिन में दिल 6,048 से 8,064 लीटर खून पंप करता है.