एक दिन में कितना सोते हैं कुत्ते, जानें 

 कुत्तों की नींद की आदतें उनकी उम्र, नस्ल, स्वास्थ्य, और दिनचर्या  पर निर्भर करती हैं.

एडल्ट कुत्तों के लिए 12 से 14 घंटे की नींद पर्याप्त होती है.

कुत्तों की नींद का समय उनकी नस्ल, गतिविधि स्तर और अन्य कारकों के आधार पर बदल सकता है.

छोटे पिल्ले दिन में औसतन 18 से 20 घंटे सो सकते हैं.

पिल्ले अधिक सोते हैं क्योंकि उन्हें शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अधिक नींद की जरूरत होती है.

वृद्ध कुत्ते औसतन 14 से 16 घंटे सो सकते हैं.

कुत्तों की नींद उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बहुत जरूरी होती है.