एक मच्छर एक बार में इंसान का कितना खून पीता है, जानिए
मादा एडीज एजिप्टी मच्छर डेंगू और मादा एनोफ़िलीज मच्छर मलेरिया के कारण खतरनाक होते हैं.
मच्छर एक बार में 2.5 से 5ml तक
खून पी सकता है.
मच्छर अपने मुंह के नुकीले डंक से
खून चूसते हैं.
खून उनके प्रजनन के लिए
जरूरी होता है.
प्रोटीन मादा को प्रजनन में सहायता करता है.
खून पीने के बाद मच्छरों को आराम करने का समय मिलता है, फिर अंडे विकसित होते हैं.
खून पीने के बाद मच्छरों को आराम करने का समय मिलता है, फिर अंडे विकसित होते हैं.