Train में कितना सामान ले जा  सकते है आप, जानें 

ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान के वजन के लिए भी नियम बनाए गए हैं.

एसी फर्स्ट क्लास कोच में यात्री 70 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं.

एसी फर्स्ट क्लास कोच में 15 किलो तक की अतिरिक्त छूट मिलती है.

एसी सेकंड क्लास में 50 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है, जिसमें 10 किलो की अतिरिक्त छूट मिलती है.

थर्ड एसी और चेयर कार में 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं, और 10 किलो की छूट मिलती है.

स्लीपर क्लास में भी 40 किलो सामान और 10 किलो की छूट मिलती है.

सेकंड क्लास में 35 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है.

बिना बुकिंग के अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों को बुकिंग अमाउंट का 6 गुना जुर्माना देना होता है.