जानिए क्या होगा गगनयान मिशन
का पूरा प्रोटोकॉल
गगनयान में तीन एस्ट्रॉनॉट्स को तीन दिन के लिए स्पेस में भेजा जाएगा.
इस मिशन का बजट लगभग
9000 करोड़ रुपये है.
सर्विस मॉड्यूल और क्रू मॉड्यूल स्पेस क्राफ्ट के दो हिस्से होंगे.
LVM3 राकेट की मदद से स्पेसक्राफ्ट को ऑर्बिट में भेजा जाएगा.
क्रू मॉड्यूल में स्पेस में सर्वाइव करने के लिए लाइफ सपोर्ट और इमरजेंसी एस्केप जैसे इंतजाम किए जाएंगे.
मिशन के लिए 4 फाइटर पायलट्स को सेलेक्ट किया गया है, जिन में से 3 को फाइनल मिशन पर भेजा जाएगा.
फाइनल मिशन से पहले तीन ऑर्बिटर टेस्ट फ्लाइट होंगी.
धरती से 400 किलोमीटर ऊपर ऑर्बिट में क्रू तीन दिन तक रहेंगे.
मिशन के बाद क्रू मॉड्यूल की लैंडिंग हिन्द महासागर में कराई जाएगी.