India-Pakistan मैच के लिए न्यूयॉर्क में कैसे बना स्टेडियम, जानें
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप
2024 के लिए अमेरिका को भी
मेजबान बनाया है.
अमेरिका में पर्याप्त
स्टेडियम
न होने के कारण न्यूयॉर्क को तीसरे वेन्यू के रूप में चुना गया.
फ्लोरिडा और टेक्सस में पहले से ही टी20 मैच खेले जाते हैं, लेकिन न्यूयॉर्क में पहली बार होगा.
नैसो काउंटी के आइजनहावर पार्क में नया स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया 2 साल पहले शुरू हुई.
एडिलेड में पिचें तैयार कर नैसो काउंटी के स्टेडियम में लगाई गईं.
8 जनवरी 2024 से स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ और 5 महीने
में काम पूरा हुआ.
स्टेडियम की क्षमता 34 हजार है और वॉर्म अप मैचों के लिए मई के अंत में तैयार हुआ.