राजनीति, जेल और संघर्ष…जानिए कैसा रहा Sitaram Yechury का सफर
CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को 72 वर्ष की आयु में दिल्ली AIIMS में निधन हो गया.
उनका निधन फेफड़ों में संक्रमण और मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ.
येचुरी वामपंथ ने पार्टी का नेतृत्व तब किया जब पार्टी का राजनीतिक वर्चस्व कम हो रहा था.
उनका जन्म 12 अगस्त 1952 को मद्रास में तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और JNU से अर्थशास्त्र में मास्टर्स किया.
1975 के आपातकाल के दौरान येचुरी को गिरफ्तार किया गया था, जिससे उनकी पीएचडी रुक गई.
1974 में उन्होंने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से जुड़कर वामपंथी विचारधारा अपनाई.
2015 में विशाखापत्तनम में हुए पार्टी के 21वें सम्मेलन में उन्हें CPI(M) का महासचिव चुना गया.
उन्होंने 2005-2017 तक राज्यसभा में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.
येचुरी एक राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और लेखक थे.