IED और RDX में क्या है अंतर, जानें
IED के अंदर RDX, TNT या अमोनियम नाइट्रेट जैसे पदार्थ भरते हैं.
RDX दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटकों में से एक माना जाता है, थोड़ी मात्रा में तबाही कर सकती है.
RDX की विस्फोटक क्षमता TNT से लगभग 1.5 गुना अधिक
बतायी जाती है.
IED में RDX जैसा शक्तिशाली घटक मिलाया जाता है तो धमाके की तीव्रता, शॉकवेव और विनाश क्षमता कई गुना बढ़ जाती है.
RDX से निकली शॉकवेव इमारतों की दीवारें तोड़ सकती है और वाहनों को पलट सकती है.
सेना RDX को नियंत्रित परिस्थितियों में सैन्य उद्देश्य के लिए उपयोग करती हैं, जबकि आतंकवादी इसे विनाश के लिए प्रयोग में लाते हैं.
इसको आसान भाषा में कहा जाए तो IED एक बंदूक और RDX उसमें डलने वाली गोली.